Connect with us

Hi, what are you looking for?

No. 1 Indian Media News PortalNo. 1 Indian Media News Portal

प्रिंट-टीवी...

टीवी9 महाराष्ट्र में फंडिंग घोटाला : जांच की मांग

इनवेस्टर्स एंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी (आईसीजीएस) ने देश की बड़ी संस्थाओं जैसे सेबी, ईडी और आरबीआई से टीवी9 महाराष्ट्र में फंडिंग के घोटाले की जांच की मांग की है.. आईसीजीएस के हवाले से कहा गया है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आख़िर टीवी9 महाराष्ट्र में किसका पैसा लगा है..

इनवेस्टर्स एंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी (आईसीजीएस) ने देश की बड़ी संस्थाओं जैसे सेबी, ईडी और आरबीआई से टीवी9 महाराष्ट्र में फंडिंग के घोटाले की जांच की मांग की है.. आईसीजीएस के हवाले से कहा गया है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आख़िर टीवी9 महाराष्ट्र में किसका पैसा लगा है..

आपको बता दें कि सत्यम घोटाले में फंसे रामलिंग राजू के साढ़ू श्रीनी राजू टीवी 9 महाराष्ट्र के इनवेस्टर्स में से एक हैं.. इसी को लेकर आईसीजीएस ने सवाल उठाए हैं कि आख़िर टीवी9 में लगा पैसा कहां से आ रहा है और क्या टीवी9 एक्सटॉर्शन रैकेट में फंसा हुआ है?

इस पूरे मामले का खुलासा किया न्यूज एक्सप्रेस ने. संस्था के जरिए दिये गए दस्तावेज़ में सबसे ऊपर लिखा है इनवेस्टर्सएंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी, इस पर कलीना चौक, मुंबई का पता है.. ये शिकायती पत्र लिखा गया है 1 अगस्त 2013 को.. ये शिकायती पत्र सेबी चेयरमैन, मुंबई, गवर्नर, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, डायरेक्टर सीबीआई, सूचना एवम प्रसारण मंत्री, और ईडी यानिप्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर को लिखा गया है.. इस पत्र के सब्जेक्ट यानि विषय में साफ़ लिखा है…

Inuiry and re-investigation against Mr. Srini Raju ( brother-in-law of Mr Ramalinga Raju of Satyam) funding of TV 9 and other companies funded-promoted by Peepul Capital LLC an Institutional Investor (earlier named iLabs Management LLC). Is the Television Channel TV9 running on tainted funds of Satyam routed out coming back from abroad ? TV9 indulging in extortion racket ?

जिसका हिंदी में मतलब है.. सत्यम के रामलिंग राजू के साढ़ू श्रीनी राजू के खिलाफ टीवी9 की फंडिंग और पीपल कैपिटल एलएलसी के मामले की दोबारा जांच और पड़ताल की जाए. पीपल कैपिटल एलएलसी एक इंसटीट्यूशनल इनवेस्टर है जिसका पहले नामआईलैब्स मैनेजमेंट एलएलसी था। क्या टेलीविज़न चैनल टीवी 9 सत्यम के विदेश से आए घोटाले के पैसे से चलरहा है ? क्या टीवी9 एक्सटॉर्शन रैकेट में भी शामिल है ? इनवेस्टर्स एंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी की तरफ़ से लिए गए इस लैटर में आगे लिखा है..

Dear Sir,

We request the concerned authorities to study and make a stringent inquiry not only against Ramalinga raju of Satyam but also against Srini Raju ( brother-in-law) of Mr Ramalinga Raju and his Venture Capital Fund Peepul Capital LLC who plays the role of institutional investor investing in many India-centric ventures including TV9 and other companies mentioned below herewith..

यानि इस दस्तावेज़ में साफ़ कहा गया है कि हम संबंधित विभाग से अनुरोध करते हैं कि सिर्फ़ सत्यम के रामलिंग राजू के ख़िलाफ़ ही नहीं बल्कि उनके साढ़ू श्रीनीराजू के ख़िलाफ़ भी कड़ी जांच की जाए। उनका वेंचर कैपिटल फंड पीपल कैपिटल एलएलसी जो किइन्सटीट्यूशनल इनवेस्टर के तौर पर काम करता है, उसने देश के कई वेंचर्स में इनवेस्ट किया है जिसमें टीवी9 औरकई कंपनियां शामिल हैं…यानि आईसीजीएस ने सत्यम के राम लिंग राजू और उनके साढ़ू श्रीनी राजू के ख़िलाफ़ कड़ी जांच की मांग कीहै.. इस दस्तावेज़ को और समझिए..

टीवी9 महाराष्ट्र हरियाणा में रजिस्टर्ड है.. टीवी9 का रजिस्ट्रेशन नंबर है 74300HR2007PTC037343.. पता- प्लॉट नंबर 160, नैशनल मीडिया सेंटरशंकर चौक, गुड़गांव, 122016, हरियाणा… अब  सीजीआईएस के इस लैटर की बड़ी बातों को समझिए.. सत्यम के सभी घोटालों की फिर से जांच की जाए..रामलिंग राजू के रिश्तेदारों की भी जांच हो.. इसके बाद इनवेस्टर्स एंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी ने लैटर के आख़िर में साफ़-साफ़ लिखा है कि श्रीनी राजू केखिलाफ़ जांच की जाए.. श्रीनी राजू ने अमेरिका से लौटने के बाद सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज़ में पार्टनर के तौर परज्वाइन किया और वो 1992 से लेकर 2000 तक सत्यम के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

न्यूज़ एक्सप्रेस के हाथ आईसीजीएस का शिकायती पत्र लगते ही हमने पड़ताल शुरु कर दी.. इनवेस्टर्स एंड कन्ज्यूमर्स गाइडेंस सोसाइटी के सवालों पर न्यूज़ एक्सप्रेस ने टीवी9 महाराष्ट्र के चैनल हेड श्रीनिवास रेड्डी और टीवी9 के सीईओ की ईमेल आईडी पर कुछ सवाल किए.. जिनके जवाब का इंतज़ार न्यूज़ एक्सप्रेस की इनवेस्टिगेशन टीम अभी तक कर रही है.. ये है टीवी9 के सीईओ की ईमेल आईडी- [email protected] …और ये है टीवी9 महाराष्ट्र चैनल हेड की ईमेल आईडी- [email protected]

लेकिन ना तो टीवी9 के सीईओ और ना ही टीवी 9 महाराष्ट्र के चैनल हेड ने न्यूज़ एक्सप्रेस के सवालों के जवाब देना मुनासिब समझा… अब देखिए.. आख़िर हमने टीवी9 महाराष्ट्र से क्या सवाल किए गए…

सवाल नंबर 1-

क्या टीवी9 ABCL को पीपल कैपिटल एलएलसी ने फंड किया जो कि ABCL का प्रमोटर है ?

सवाल नंबर 2-

क्या श्रीनी राजू पीपल कैपिटल एलएलसी के एमडी हैं ?

सवाल नंबर 3-

क्या श्रीनी राजू सत्यम के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू के साढ़ू हैं ?

सवाल नंबर 4-

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्या सत्यम घोटाले के खुलासे के पहले श्रीनी राजू का उससे कोई सम्बंध था और उन्होंने सत्यम कब छोड़ा ?

सवाल नंबर 5-

क्या पीपल कैपिटल एलएलसी का ठिकाना मौरीशस में है ?

सवाल नंबर 6-

सत्यम घोटाला कितने का था जब रामलिंग राजू गिरफ़्तार हुए ?

सवाल नंबर 7-

क्या आपको ABCL और टीवी9 मीडिया महाराष्ट्र के खिलाफ़ किसी भी तरह की जांच की जानकारी है ?

सवाल नंबर 8-

टीवी9 महाराष्ट्र के हरियाणा में रजिस्टर होने की वजह क्या है ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

सवाल नंबर 9-

क्या ABCL आंध्रप्रदेश में रजिस्टर्ड है?

न्यूज़ एक्सप्रेस की इनवेस्टिगेशन टीम ने टीवी9 महाराष्ट्र के सीईओ और टीवी9 महाराष्ट्र के चैनल हेड श्रीनिवास रेड्डी से 9 सवाल किए.. जिनका अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

(न्यूज एक्सप्रेस चैनल पर प्रसारित खबर पर आधारित)


अगर आपके पास भी किसी मीडिया हाउस के अंदर के स्याह-सफेद की सूचना, जानकारी और खबर हो तो भड़ास को सूचित करें, [email protected] पर मेल करके.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

… अपनी भड़ास [email protected] पर मेल करें … भड़ास को चंदा देकर इसके संचालन में मदद करने के लिए यहां पढ़ें-  Donate Bhadasमोबाइल पर भड़ासी खबरें पाने के लिए प्ले स्टोर से Telegram एप्प इंस्टाल करने के बाद यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Advertisement

You May Also Like

विविध

Arvind Kumar Singh : सुल्ताना डाकू…बीती सदी के शुरूआती सालों का देश का सबसे खतरनाक डाकू, जिससे अंग्रेजी सरकार हिल गयी थी…

सुख-दुख...

Shambhunath Shukla : सोनी टीवी पर कल से शुरू हुए भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप के संदर्भ में फेसबुक पर खूब हंगामा मचा।...

विविध

: काशी की नामचीन डाक्टर की दिल दहला देने वाली शैतानी करतूत : पिछले दिनों 17 जून की शाम टीवी चैनल IBN7 पर सिटिजन...

प्रिंट-टीवी...

सुप्रीम कोर्ट ने वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को 36 घंटे के भीतर हटाने के मामले में केंद्र की ओर से बनाए...

Advertisement