: रिपोर्टिंग व एसाइनमेंट से संबद्ध किए गए अजय कुमार : ‘तेज’ के शैलेंद्र बने नए आउटपुट हेड : पूनम शर्मा को ‘तेज’ की जिम्मेदारी : अगली गाज अशोक सिंघल पर गिरने के आसार : माया-मिली न राम की स्थिति में फंसे नकवी खुद की चमड़ी बचाने के चक्कर में दूसरों पर फोड़ रहे ठीकरा : सरोकार व जनपक्षधरता छोड़कर टामियों की टीआरपी के चक्कर में उटपटांग कंटेंट के पीछे भागते-भौंकते-दौड़ते रहने की जिद के कारण नंबर एक से नंबर दो पायदान पर लगातार खिसकते रहने से आजतक में मचा बवाल और तेज हो गया है.