: बाद में अमर उजाला ने अपनी खबर का खंडन प्रकाशित किया : अमरोहा (यूपी) से जानकारी मिली है कि अमर उजाला अखबार के स्थानीय अमरोहा वाले पेज पर दिनांक 21 मई 2011 को एक गलत खबर का प्रकाशन कर दिया गया. प्रकाशित समाचार में बताया गया कि अमरोहा के अपर जिलाधिकारी राधाकृष्ण का स्थानान्तरण हो गया है. इस खबर के छपने से अमरोहा जिला प्रशासन में खलबली मच गई.