दैनिक जागरण, मेरठ से अंकित ने इस्तीफा दे दिया है. वे ब्रांड विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी, मेरठ के साथ शुरू की है. उन्हें सर्कुलेशन विभाग में सिटी इंचार्ज बनाया गया है. अंकित दैनिक जागरण के साथ पिछले छह वर्षों से जुड़े हुए थे. उनके पहले ब्रांड विभाग से निशांत भी इस्तीफा देकर जनवाणी का दामन थाम चुके हैं. जनवाणी ने दैनिक जागरण को झकझोरने का काम लगातार जारी रखे हुए है.
Tag: ankit
आजाद से आउटपुट हेड रवींद्र का इस्तीफा, आउटलुक पहुंचे
: राकेश की नई पारी : आजाद न्यूज चैनल के आउटपुट हेड रवींद्र शाह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आउट लुक ज्वाइन कर लिया है. पत्रकारिता में 25 वर्षों से सक्रिय रवींद्र ने करियर की शुरुआत नई दुनिया, इंदौर से की थी. नई दुनिया के साथ वे 10 वर्षों तक रहे. बाद में फ्री प्रेस जर्नल के इंदौर संस्करण को लांच किया. इसके बाद नवभारत के इंदौर एडिशन को लांच किया.
राकेश, अंकित, अनुराग व वीरेन्द्र की नई पारी
: दैनिक जागरण, मेरठ में अफरातफरी : सीनियर सब एडिटर राकेश परिहार ने संमार्ग, रांची से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर, जमशेदपुर के साथ की है. राकेश चीफ सब एडिटर बन कर गए हैं. भास्कर में उन्हें रीजनल डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राकेश ने अपने करियर की शुरुआत दस साल पहले हिन्दुस्तान, रामगढ़ के साथ की थी. इसके बाद वे रांची में हिन्दुस्तान एवं प्रभात खबर को अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद से संमार्ग से जुड़ गए. राकेश झारखंड के प्रतिभाशाली पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं.