महुआ में चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजी सूचना ये है कि आज महुआ न्यूज चैनल के हेड अंशुमान त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक चैनल के मालिक पीके तिवारी ने अंशुमान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. अंशुमान के इस्तीफे से सभी सकते में हैं. अभी महीने भर पहले ही अंशुमान को महुआ न्यूज की दुबारा कमान सौंपी गई थी. महुआ की लांचिंग का श्रेय अंशुमान को ही जाता है. उन्हें प्रबंधन का करीबी और निष्ठावान माना जाता था.