आर्यन में आंतरिक बदलाव, सीएमडी के खास सविन्‍द्र निभा रहे हेड की भूमिका

चैनल हेड बदलने के लिए कुख्‍यात आर्यन टीवी से खबर है कि कुछ आंतरिक बदलाव किए गए हैं. चैनल हेड बनाए गए राकेश शुक्‍ला जा चुके हैं. चैनल को सीएमडी का प्रापर्टी बिजनेस देखने वाले सविन्‍द्र कुमार अघोषित रूप से संभालने लगे हैं. उनकी मदद एचआर की निशा भी कर रही हैं. पत्रकारिता से दूर-दूर तक रिश्‍ता न रखने वाले लोगों के मीटिंग लेने से आर्यन के पत्रकार परेशान हैं. इन लोगों ने कुछ बदलाव कर चैनल को आगे तक घसीटने की कोशिश शुरू कर दी है.

आर्यन और मौर्य टीवी में वरिष्‍ठों को लेकर कयासों का दौर

पटना की मीडिया में अफवाहों और कयासों का दौर तेजी से हावी है. दो चैनलों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं उड़ रही हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इन बातों को नकारा जा चुका है, पर माना जा रहा है कि कहीं आग है तभी इस तरह का धुंआ उड़ रहा है. पहली चर्चा आर्यन टीवी से है. यहां कंसल्टिंग एडिटर के रूप में आए राकेश शुक्‍ला को लेकर कयासों का दौर जारी है. फिलहाल वो पटना से बाहर हैं. इसलिए उनके जाने की चर्चाएं की जा रही हैं.

डा. अमरदीप आर्यन टीवी में मार्केटिंग हेड बनकर लौटे, रजनीश महुआ न्‍यूज से जुड़े

आर्यन टीवी में आउटपुट हेड रहे डा. अमरदीप एक बार फिर आर्यन से जुड़ गए हैं. कुछ दिन पहले प्रबंधन से हुए विवाद के बाद उन्‍होंने कार्यालय जाना बंद कर दिया था तथा अपना इस्‍तीफा भेज दिया था. बताया जा रहा है कि वे एक बार फिर आर्यन के हिस्‍सा बने हैं परन्‍तु उनकी जिम्‍मेदारी बदली हुई है. इस बार वे मार्केटिंग हेड की भूमिका में हैं. कंटेंट से उनका कुछ भी लेना देना नहीं रहेगा.

आर्यन के आउटपुट हेड डा. अमरदीप का इस्‍तीफा

बिहार के रिजनल न्‍यूज चैनल आर्यन टीवी से आउटपुट हेड डा. अमरदीप ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे काफी समय से आउटपुट संभाल रहे थे. बताया जा रहा है कि उनका कुछ मुद्दों पर प्रबंधन से विवाद हो गया था, जिसके चलते वे चार दिनों से ऑफिस नहीं जा रहे थे. अंतत: उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा सीएमडी एवं चैनल हेड को भेज दिया.

रवि नागर ने न्‍यूज एक्‍सप्रेस एवं सतीश ने आर्यन ज्‍वाइन किया

[caption id="attachment_19836" align="alignleft" width="85"]रवि नागररवि [/caption]रवि नागर ने न्‍यूज एक्‍सप्रेस के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. इन्‍होंने सीनियर कैमरामैन के रूप में ज्‍वाइन किया है. रवि इन दिनों फ्रीलांसिंग के अलावा पत्रकारिता के छात्रों को शिक्षा भी दे रहे थे. रवि ने अपने करियर की शुरुआत 23 साल पहले माथुर स्‍टूडियो के साथ शुरू की थी. इसके बाद कई एडवरटाइजिंग कंपनियों के साथ जुड़े. मूविंग पिक्‍चर कंपनी के लिए भी काम किया.

देश लाइव के ब्‍यूरो हेड संजय सिंह आर्यन टीवी से जुड़ेंगे!

चर्चा है कि देश लाइव पटना के ब्‍यूरो हेड संजय सिंह आर्यन टीवी से जुड़ने जा रहे हैं. वे आर्यन टीवी में सीनियर पोस्‍ट पर ज्‍वाइन करने वाले हैं. संजय प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक दोनों माध्‍यमों पर बेहतर पकड़ रखते हैं. वे आज, दैनिक जागरण के साथ कानपुर और पटना में रह चुके हैं. वे साधना से भी जुड़े रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वो आर्यन में वरिष्‍ठ लोगों से मुलाकात कर चुके हैं और उनकी बातचीत लगभग पक्‍की हो चुकी है. एक-दो दिन में वो देश लाइव से इस्‍तीफा दे सकते हैं.

आर्यन टीवी पर पैसा वसूलने के लिए ‘बड़ी बहस’

: प्रबंधन के दबाव से परेशान हैं स्ट्रिंगर और रिपोर्टर : प्रबंधन के फरमान के बाद आर्यन टीवी के स्ट्रिंगर और रिपोर्टर परेशान हैं. उन्‍हें अपने जिलों में लोगों से पैसे उगाहने के लिए बड़ी बहस करनी पड़ रही है. उनकी परेशानी है कि कहां और कैसे वो दो लाख रुपये का बंदोबस्‍त करें. चैनल प्रबंधन उपर से लगातार पैसे जुटाने का दबाव बनाए हुए है. इसे आप चाहे पेड न्‍यूज माने चाहे पत्रकारिता का बिगड़ा स्‍वरूप, परंतु चैनल प्रबंधन को बड़ी बहस के लिए रूपया चाहिए तो चाहिए वो भी किसी कीमत पर.

आर्यन टीवी से आशिक, अरुण और गौतम का इस्‍तीफा

आर्यन टीवी, पटना से तीन लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. चैनल को बॉय बोलने वालों में आशिक इकबाल, अरुण तिवारी और गौतम मिश्रा शामिल हैं. तीनों लोग आउटपुट से जुड़े हुए थे. इन लोगों ने अपनी नई पारी कहां से शुरू की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि …

नकुल, हेमंत और रोशन की नई पारी

एचबीवी न्‍यूज से एसाइनमेंट हेड नकुल देवर्षि ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी खबर भारती के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें यहां भी एसाइनमेंट की जिम्‍मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. वे एचबीसी से लांचिंग के समय से जुड़े हुए थे.

गुंजन सिन्‍हा आर्यन के नए चैनल हेड

वरिष्‍ठ पत्रकार गुंजन सिन्‍हा आर्यन के नए चैनल हेड बनाए गए हैं. गुंजन सिन्‍हा न्‍यूज11 चैनल से इस्‍तीफा देने के बाद खाली थे. आर्यन से संजय मिश्रा के इस्‍तीफा देने के बाद चैनल हेड का पोस्‍ट भी खाली था. गुंजन को चैनल के संचालन की पूरी जिम्‍मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही आर्यन के चैनल हेड को लेकर चल रहे कयास पर भी विराम लग गया है.

आर्यन में स्ट्राइक जैसी कोई बात नहीं : भुजंग

यशवंत जी आर्यन के फील्ड रिपोर्टरों के स्‍ट्राइक की खबर जैसी कोई बात नहीं है. विलम्ब जरूर हुआ था. वैसे तो देश के नामी गिरामी चैनलों में भी विलम्ब हो रहा है. सभी फील्ड रिपोर्टरों को प्रारंभिक भुगतान आपकी खबर छपने से एक दिन पूर्व ही किया जा चुका था. रही चैनल की स्थिति की बात, तो प्रबंधन इस कोशिश में दिन रात लगा है कि किसी अच्‍छे और स्वच्छ छवि के पत्रकार के हाथों में जिमेदारी दी जाये.

आर्यन से संजय मिश्रा के इस्‍तीफे के बाद अब स्ट्रिंगर हड़ताल पर

: झारखंड के स्ट्रिंगर सेलरी न मिलने तक खबर न भेजने का एलान किया : चैनल के भीतर स्थिति भयावह : आर्यन में घमासान जारी है. पहले चैनल हेड संजय मिश्रा ने विदा ली, अब झारखंड के बीस जिलों के स्ट्रिंगर हड़ताल पर चले गए हैं. झारखंड की खबरें आर्यन टीवी पर नहीं चल रही हैं. स्ट्रिंगरों ने पैसा नहीं मिलने के चलते यह कदम उठाया है. खबर है कि बिहार के स्ट्रिंगर भी हड़ताल की तैयारी में लग गए हैं. प्रबंधन को कुछ सूझ नहीं रहा है. चैनल की व्‍यवस्‍था अभी सीएमडी सीधे देख रहे हैं. चैनल ठीक से चला भी नहीं कि डगमगाने लगा है.

चंदन ने आर्यन टीवी ज्‍वाइन किया, इनपुट संभालेंगे

साधना से इस्‍तीफा देने वाले चंदन झा ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. उन्‍होंने आर्यन टीवी ज्‍वाइन किया है. उन्‍हें इनपुट हेड बनाया गया है. वे पटना ब्‍यूरो में काम संभालेंगे. चंदन इसके पहले साधना बिहार के ब्‍यूरोचीफ थे. उनका तबादला हिमाचल प्रदेश के लिए कर दिया गया था, जिसके बाद उन्‍होंने साधना को बॉय कर दिया था.

अनुपमा ने कशिश टीवी ज्‍वाइन किया

अनुपमा ने आर्यन टीवी से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी रांची से पिछले दिनों लांच हुए नए न्‍यूज चैनल कशिश के साथ की है. बताया जा रहा है कि आर्यन प्रबंधन ने अनुपमा को अपने से जोड़े रखने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिल सकी.

आर्यन से शिप्रा, इकरामुल्‍ला समेत छह हटाए गए

: ज्‍योत्‍सना को एसाइनमेंट से हटाया गया : आर्यन टीवी में हलचल चालू है. ताजी खबर है कि आर्यन टीवी से एंकर शिप्रा एवं प्रोग्रामिंग हेड इकरामुल्‍ला समेत छह लोगों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. इसे पिछले दिनों हुए आंतरिक विवाद एवं खर्च में कटौती से जोड़कर देखा जा रहा है. कई मामलों में चैनल का नाम आने और आर्थिक मोर्चे पर बेहतर परफारमेंस न हो पाने को इस छंटनी का कारण बताया जा रहा है.

जागरण के बाद आर्यन टीवी पर भी पंडित जसराज मरे!

भारत रत्‍न पंडित भीमसेन जोशी के मरने से लोग दुखी हैं. परन्‍तु अखबार और चैनल वाले उनका दुख और बढ़ाने पर लगे हुए हैं. कल दो-दो बार पंडित भीमसेन जोशी की जगह पंडिस जसराज को मरा बताया गया. दरअसल हुआ यह कि पहले जागरण ने यह गलती की और अपने वेबसाइट में पंडित भीमसेन की जगह जसराज की फोटो छाप दी, फिर ऐसी ही गलती बिहार झारखंड के रीजनल चैनल आर्यन टीवी ने दोहराई. आर्यन ने पंडित भीमसेन जोशी की जगह पंडित जसराज का विजुअल चलाया. यह विजुअल लगभग पंद्रह मिनट तक चलता रहा. इसके बाद यह खबर गिरा दी गई.

सर्वेश ने आर्यन को कहा अलविदा, साधना से जुड़े

: साधना स्‍टेट हेड चंदन झा शिमला भेजे गए : आर्यन टीवी में हालात अच्‍छे नहीं चल रहे हैं. चैनल हेड संजय मिश्र को अभी प्रबंधन किसी तरह मनाकर वापस लाने में सफल रहा. तब तक स्‍टेट हेड सर्वेश कुमार सिंह ने आर्यन को अलविदा कह दिया है. सर्वेश चैनल के लांचिंग से ही जुड़े हुए थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी साधना बिहार-झारखंड के साथ शुरू की है. उन्‍हें चैनल का स्‍टेट हेड बनाया गया है.

संजय मिश्र को मनाने में सफल रहा प्रबंधन

आर्यन टीवी, पटना के चैनल हेड संजय मिश्र ने प्रबंधन के मनाने के बाद अपना इस्‍तीफा वापस ले लिया है. उनके वापस आने से आर्यन के भविष्‍य को लेकर लगाया जाने वाला कयास भी खतम हो गया है. उन्‍होंने दो दिन पूर्व प्रबंधन को अपना लिखित इस्‍तीफा दे दिया था. प्रबंधन उनके जाने से होने वाले नुकसान का आकलन करके उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया था. आखिरकार प्रबंधन उन्‍हें मनाने में सफल रहा. वो फिर से ऑफिस में बैठने लगे हैं.

आर्यन टीवी से चैनल हेड संजय मिश्र का इस्‍तीफा

पटना से खबर है कि आर्यन टीवी से चैनल हेड संजय मिश्र ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने इस्‍तीफा किस कारण दिया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पिछले कुछ समय से आफिस के अंदर माहौल में गरमी थी. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था की संजय इस्‍तीफा दे देंगे. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा कल ही प्रबंधन को लिखकर दे दिया था. आज वे आफिस भी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल खबर है कि प्रबंधन अभी उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया है. उन्‍हें मनाए जाने की कोशिश की जा रही है.

आर्यन लांच, जिम्मेदारी के वादे पर उठा सवाल

अभिषेक आनंद पटना में हैं. छात्र हैं. पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं. फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने फेसबुक के जरिए कुछ सूचनाएं व तस्वीरें फेसबुकी दोस्तों के साथ शेयर की है. अभिषेक ने आर्यन न्यूज के लांच के बारे में बताया है. साथ ही अपने विचार भी प्रकट किए हैं. उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली में सनी देओल और महिमा चौधरी हैं. दूसरे में आर्यन न्यूज की जिम्मेदारी निभाने की सूचनात्मक पट्टी के साथ कार्यक्रम के दौरान हुए उत्तेजक नृत्य-दृश्य का प्रसारण है.

पटना से लांच होगा ‘आर्यन टीवी’!

: अपडेटेड न्यूज : संजय मिश्र बने हेड : सर्वेश और भुजंग ने भी ज्वाइन किया : बिहार-झारखंड केंद्रित एक और रीजनल न्यूज चैनल लांच होने जा रहा है. नाम है ‘आर्यन टीवी’. इसके हेड हैं संजय मिश्र. संजय अभी तक सहारा समय, बिहार-झारखंड के चैनल हेड हुआ करते थे. संजय सहारा के साथ करीब साढ़े ग्यारह साल रहे. उससे पहले जी न्यूज में थे.