मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक छवि धूमिल करने की कोशिश : अतुल अग्रवाल

प्रिय अनिमेष, मैं न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल का एंकर अतुल अग्रवाल हूं। आपने भड़ास4मीडिया पोर्टल पर जगजीत सिंह की मौत वाले अपने लिखे भ्रामक लेख में एंकर अतुल अग्रवाल का नाम लिया है। आपके विचार प्रकाशित भी हुए हैं, जिसके मुताबिक ‘एंकर अतुल अग्रवाल चीख-चीख कर जगजीत सिंह की मौत वाली ख़बर पढ़ रहे थे।’ आपका ये कथन सवर्था सत्य के परे है और मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक छवि को धूमिल करने वाला है।

न्‍यूज एक्‍सप्रेस में एसोसिएट एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर बने अतुल अग्रवाल

वरिष्‍ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल ने इंडिया न्‍यूज से इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर एंकर थे एवं बिहार चैनल के हेड भी रह चुके थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी न्‍यूज एक्‍सप्रेस के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां पर एसोसिएट एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर तथा सीनियर एंकर बनाया गया है. अतुल टेलीविजन न्‍यूज इंडस्‍ट्री के …