जागरण वाले मेरे पीछे पड़े हैं : डा. अतुल कृष्ण

[caption id="attachment_20020" align="alignleft" width="94"]डा. अतुल कृष्णडा. अतुल कृष्ण[/caption]सुभारती समूह के सर्वेसर्वा हैं डा. अतुल भटनागर. अब इन्होंने अपना नाम बदल लिया है. हो गए हैं डा. अतुल कृष्ण. मेरठ में मुख्यालय और ठिकाना है इनका. अस्पताल, अखबार, ट्रस्ट, समाजसेवा… जाने क्या क्या काम धंधे हैं इनके. अरबों-खरबों का कारोबार, समाज-व्यापार है. दैनिक प्रभात नाम से हिंदी अखबार कई शहरों से निकालते हैं.

हत्यारा है सुभारती वाला डा. अतुल कृष्ण : सीबीआई

आखिरकार सुभारती ग्रुप के सर्वेसर्वा और दैनिक प्रभात अखबार के मालिक डा. अतुल कृष्ण फंस ही गए. सुभारती के एकाउंटेंट निर्मल शर्मा की हत्या में सीबीआई जांच पूरी हो गई है और सीबीआई ने हत्या के लिए जिम्मेदार डा. अतुल कृष्ण समेत कइयों को माना है. कुल छह के खिलाफ गाजियाबाद की अदालत में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. इन छह में डा. अतुल के अलावा तेजवीर, कुलदीप, मुकेश, कुसुम व इरफान शामिल हैं. इनके खिलाफ 302 और 120 (बी) का मामला बनाया गया है. फिलहाल डा. अतुल कोर्ट आदेश के कारण गिरफ्तारी से बचे हुए हैं. हत्याकांड की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने अतुल से कई बार लंबी पूछताछ की थी.

अतुल भटनागर पर सीबीआई का शिकंजा कसा

सुभारती ग्रुप, सुभारती हास्पिटल, सुभारती मेडिकल कालेज, दैनिक प्रभात अखबार समेत कई तरह के कारोबार, कंपनियों के मालिक अतुल भटनागर, जो मेरठ बेस्ड उद्यमी हैं, सीबीआई के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं. उन पर खुद के एकाउंटेंट निर्मल शर्मा की हत्या का आरोप है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कल अतुल भटनागर को दिल्ली मुख्यालय तलब किया और घंटों पूछताछ की.  इस मामले में सीबीआई जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाली है. माना जा रहा है कि सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद अतुल भटनागर की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल तो कोर्ट के आदेश के कारण भटनागर गिरफ्तारी से बचे हुए हैं.