नोएडा सेक्टर आठ से चल रहे न्यूज चैनल आजाद न्यूज में एक बार फिर दिहाड़ी शुरू हो गई है। करीब एक साल पहले चैनल के मालिकों ने दस हजार से अधिक सेलरी वाले लोगों को चेक से सेलरी देने की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले महीने की सेलरी इस बार सभी को नकद दी गई। साथ ही ये भी कहा गया कि अब सेलरी ऐसे ही मिला करेगी। चैनल में काम कर रहे पत्रकार समझ नहीं पा रहे कि वो किसी न्यूज़ चैनल में काम कर रहे हैं या फैक्ट्री में दिहाड़ी।
Tag: azad news
आजाद के गौरी ने हड़पे मेरे 35,000 रुपये
[caption id="attachment_20576" align="alignleft" width="94"]मनीष दुबे[/caption]इस बात को शायद मैं कहता नहीं, या कह न पाता! पर इन दिनों थोडा परेशानी में हूँ, इस कारण दिल की टीस उभर कर जुबान पर आ गई! और भड़ास जैसा माध्यम हो, जिसने सबको अपनी बात रखने का जरिया और प्लेटफ़ॉर्म इजाद किया है, काबिले तारीफ़ है! इस घटनाक्रम को हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं!
आजाद न्यूज का स्टेट हेड बनना है तो सात लाख लाओ
पटना में चैनलों में काम दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा चरम पर है. आए दिन किसी न किसी चैनल में रिपोर्टर, स्ट्रिंगर बनाने के नाम पर युवक ठगे जा रहे हैं. ताजा मामला आजाद चैनल के नाम पर ठगी का है. ठगी के शिकार युवक कई जगह गुहार लगाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार पहुंच गए. मुख्यमंत्री को आपबीती सुनाई. सीएम ने तत्काल एसपी सिटी शिवदीप लांडे को छानबीन कर मामले के खुलासा का निर्देश दिया.
आजाद न्यूज में हड़ताल फिर शुरू, नहीं आए चेयरमैन
आजाद न्यूज के कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. कल आश्वासन दिए जाने के बावजूद चेयरमैन के न आने पर सारे कर्मचारी गेट के सामने जमा हो गए हैं. काम पूरी तरह ठप हो गया है. चैनल के वरिष्ठ भी अब अपने केबिन से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कर्मचारी आक्रोशित हैं. मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. चैनल को व्हील पर डाल दिया गया है, लिहाजा प्रसारण चालू है.
आजाद न्यूज में हड़ताल, चैनल ब्लैक आउट
अपडेट : आजाद न्यूज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. वे कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठे हुए हैं. चैनल के सभी विभाग के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं. सभी कर्मचारी दो महीने की सेलरी न मिलने तथा पीएफ का पैसा काटे जाने के बाद भी पीएफ नम्बर न दिए जाने से नाराज हैं. कर्मचारी अपने किसी भी सीनियर की बात नहीं मान रहे हैं. मौके पर तनाव की स्थिति है. किसी भी समय मारपीट होने का अंदेशा लगातार बना हुआ है.
रीना के बाद तपन भी आजाद से इस्तीफा देकर जनता टीवी पहुंचे
आजाद न्यूज से तपन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे एसाइनमेंट डेस्क पर कार्यरत थे. इन्होंने अपनी नई पारी जनता टीवी के साथ शुरू की है. इन्हें यहां भी एसाइनमेंट डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तपन काफी समय से आजाद न्यूज के साथ जुड़े हुए थे. इनके पूर्व आउटपुट से रीना खान ने …
आजाद न्यूज चैनल के ऑफिस में आग
: अपडेट : सूचना है कि सेक्टर पांच में स्थित आजाद न्यूज चैनल के आफिस में आग लग गई है. आग से चैनल के बेसमेंट में पूरी तरह धुंआ भर गया है. सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौंके पर पहुंच चुकी हैं. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग बेसमेंट के उस हिस्से में लगी है, जहां पर बिजली के उपकरण रखे हुए हैं. आग लगने के कारणों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं.
आजाद से आउटपुट हेड रवींद्र का इस्तीफा, आउटलुक पहुंचे
: राकेश की नई पारी : आजाद न्यूज चैनल के आउटपुट हेड रवींद्र शाह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आउट लुक ज्वाइन कर लिया है. पत्रकारिता में 25 वर्षों से सक्रिय रवींद्र ने करियर की शुरुआत नई दुनिया, इंदौर से की थी. नई दुनिया के साथ वे 10 वर्षों तक रहे. बाद में फ्री प्रेस जर्नल के इंदौर संस्करण को लांच किया. इसके बाद नवभारत के इंदौर एडिशन को लांच किया.
अचल ने आजाद और अजय ने साधना ज्वाइन किया
अचल सिंह चंदेल ने आजाद न्यूज ज्वाइन किया है. वे आजाद में एसोसिएट प्रोड्यूसर बन कर गई हैं. अचल इसके पहले हमार टीवी की हिस्सा थीं. अचल ने अपने करियर की शुरुआत युवाओं पर आधारित आकाशवाणी के कार्यक्रम युववाणी से की थी. इसके बाद वे सुपर रेडियो एफएम अजमेर में रेडियो जॉकी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद वे भोजपुरी चैनल हमार टीवी ज्वाइन कर लिया. वे दो सालों तक हमार टीवी में एसोसिएट प्रोड्यूसर कम एंकर की जिम्मेदारी संभालती रहीं.
आजाद न्यूज में हड़कंप, 12 हटाए गए
: छंटनी की लिस्ट में 24 लोगों के नाम : न्यूज रूम और टेक्निकल स्टाफ पर गिरी गाज : बिना हिसाब किए कार्यमुक्त किए जा रहे हैं मीडियाकर्मी : छंटनी आज भी जारी रहने के आसार : आजाद न्यूज चैनल से खबर आ रही है कि कम से कम 12 मीडियाकर्मियों को प्रबंधन ने अचानक नौकरी से निकाल दिया है. इसमें छह लोग न्यूज रूम से हैं और बाकी टेक्निकल डिपार्टमेंट के हैं. न्यूज रूम में कार्यरत लोगों में चार डेस्क से हैं और दो प्रोग्रामिंग से ताल्लुक रखते हैं.