: भास्कर, लुधियाना से राधाकृष्ण, हिमानी और नवदीप जुड़े : गुजरात में संदेश के राज्य प्रसार प्रभारी प्रदीप झा के बारे में सूचना है कि उन्होंने आज रिजाइन कर दिया है. वे फिर से दैनिक भास्कर ज्वाइन कर रहे हैं. प्रदीप झा पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान में ही थे. वहां से वे दिव्य भास्कर, गुजरात गए. सुरेंद्र मिश्रा का जब दबदबा था और डीएनए लांचिंग के बाद जब उनको गुजरात भेजा गया था तो सबसे पहले प्रदीप झा को कोपभाजन बनना पड़ा.