आर्यन में स्ट्राइक जैसी कोई बात नहीं : भुजंग

यशवंत जी आर्यन के फील्ड रिपोर्टरों के स्‍ट्राइक की खबर जैसी कोई बात नहीं है. विलम्ब जरूर हुआ था. वैसे तो देश के नामी गिरामी चैनलों में भी विलम्ब हो रहा है. सभी फील्ड रिपोर्टरों को प्रारंभिक भुगतान आपकी खबर छपने से एक दिन पूर्व ही किया जा चुका था. रही चैनल की स्थिति की बात, तो प्रबंधन इस कोशिश में दिन रात लगा है कि किसी अच्‍छे और स्वच्छ छवि के पत्रकार के हाथों में जिमेदारी दी जाये.

पटना से लांच होगा ‘आर्यन टीवी’!

: अपडेटेड न्यूज : संजय मिश्र बने हेड : सर्वेश और भुजंग ने भी ज्वाइन किया : बिहार-झारखंड केंद्रित एक और रीजनल न्यूज चैनल लांच होने जा रहा है. नाम है ‘आर्यन टीवी’. इसके हेड हैं संजय मिश्र. संजय अभी तक सहारा समय, बिहार-झारखंड के चैनल हेड हुआ करते थे. संजय सहारा के साथ करीब साढ़े ग्यारह साल रहे. उससे पहले जी न्यूज में थे.