जागरण डॉट कॉम में भीमसेन नहीं, जसराज मरे!

जागरण में इतनी गलतियां क्यों होती हैं. कभी अखबार में तो कभी वेबसाइट पर. ताजी सूचना ये है कि जागरण डॉट कॉम में भीमसेन जोशी की जगह पंडित जसराज का निधन दिखाया गया है. दरअसल हुआ ये है कि जागरण की वेबसाइट पर भीमसेन जोशी की मौत पर देश के जाने-माने संगीतज्ञों के शोक जताने की प्रतिक्रिया वाली जो खबर है, उसमें तस्वीर पंडित जसराज की लगा दी गई है. इस भूल से जसराज के प्रशंसक दुखी हैं.

‘हिंदुस्तान’ में ऐसी गल्ती! ‘नवज्योति’ भी कम नहीं!!

गल्तियां सबसे होती हैं. वेब वालों से भी होती हैं. पर कुछ ऐसी गल्तियां, जो हजम न हों, दुख देती हैं. वो गल्ती अगर हिंदुस्तान जैसा बड़ा ग्रुप करे तो और भी ज्यादा कष्ट होता है. अब इसी खबर को ले लीजिए. इसमें मैटर व हेडिंग, दोनों जगह एक शब्द का गलत इस्तेमाल कर दिया गया है. लेखक का इरादा भले कुछ ऐसा न रहा हो, पर जो सामने है, वह तो अनर्थ जैसा है. उम्मीद है भड़ास4मीडिया पर यह खबर छपने के बाद हिंदुस्तान वाले भाई लोग इसे दुरुस्त कर लेंगे. वैसे, लग रहा है कि हिंदुस्तान वाले शशिजी से डर नहीं रहे हैं वरना ऐसी गल्ती भला कैसे कर सकते थे. अगर आप हिंदुस्तान की वेबसाइट पर जाकर यह खबर देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- हेडिंग व मैटर में ब्लंडर