भ्रष्‍टाचार के आरोप से घिरे बीएस लाली हो सकते हैं निलंबित!

: राष्‍ट्रपति ने दी जांच पर सहमति : राष्‍ट्रमंडल खेल तथा क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार बेचने में पक्षपात एवं भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीएस लाली पर निलंबन की तलवार लटक रही है. उन्‍हें कभी भी निलंबित किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने लाली पर लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराए जाने की सरकार के अनुरोध पर अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद गेंद सरकार के पाले में चली गई है. सरकार अगर चाहे तो बीएस लाली को जांच के दौरान निलंबित कर सकती है. दूसरी तरफ लाली  ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.