[caption id="attachment_20969" align="alignleft" width="94"]भूमिका राय[/caption]: टीवी पर दिखने का नहीं, रोटी खाने का है सपना : बड़े प्यार से वो अपने नाक साफ कर रहा था। कभी 360 डिग्री में घुमाता तो कभी किसी कोण पर रुककर खुरचने लगता। ऐसा करते हुए उसके चेहरे पर कुछ मिल जाने सा भाव था। पर क्या, वो नाक से निकाल कर उसे खा भी सकता है…? मैं सोच भी नहीं सकती थी। उसने ऐसा ही किया।