निर्मल की नई पारी, नायक को नया काम, अंशुमान का ट्रांसफर

दैनिक हिंदुस्तान, वाराणसी के डिप्टी न्यूज एडिटर अंशुमान तिवारी को प्रमोशन देकर तबादला कर दिया गया है। अंशुमान अब न्यूज एडिटर बन चुके हैं। वे अब हिंदुस्तान की कानपुर यूनिट को अपनी सेवाएं देंगे। अंशुमान बनारस के ही रहने वाले हैं और पहले भी कानपुर में अमर उजाला अखबार में काम कर चुके हैं।