बांबे हाई कोर्ट से बिग बॉस को राहत

विवादास्‍पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन चार को राहत मिल गई है. अब इस शो के बंद होने या समय बदलने के आसार टल गए हैं. बांबे हाई कोर्ट ने बिग बॉस का समय तीन दिसम्‍बर तक नहीं बदलने का आदेश दिया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कलर्स को राहत दी है. कोर्ट ने तीन दिसम्‍बर को होने वाली अगली सुनवाई तक यथास्‍िथति बनाए रखने का आदेश दिया है. यानी तीन दिसम्‍बर तक बिग बॉस का प्रसारण रा‍त नौ बजे ही होगा.

मान जाओ वरना लाइसेंस रद कर देंगे

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘कलर्स’ चैनल को नोटिस भेज धमकाया : ‘बिग बास-3’ में अश्लीलता दिखाने पर मंत्रालय का रुख कड़ा : ‘कलर्स’ को पहले भी तीन कारण बताओ नोटिस भेजे जा चुके हैं : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कलर्स टीवी पर दिखाए जा रहे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस को अश्लील और अभद्र भाषा एवं दृश्य के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस का जवाब पांच दिनों के भीतर मांगा गया है। गौरतलब है कि इस शो का संचालन प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। मंत्रालय ने चैनल को भेजे गए अपने नोटिस में कहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ प्रतिभागियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अभद्र है।