नोटिस की बात आप आज प्‍लीज मत बोलना, मैं हाथ जोड़ रहा हूं आपके आगे : प्रभु चावला

कल प्रभु चावला आईबीएन7 पर दिखे. उसी आईबीएन7 पर जिसके प्रबंध संपादक आशुतोष हैं. ये वही प्रभु चावला हैं जो नीरा राडिया से ढेर सारी बातें करते पाए गए और इन्हें इंडिया टुडे-आजतक से जाना पड़ा. और ये वही आशुतोष हैं जिन्होंने नीरा राडिया टेप में पाए गए पत्रकारों को दल्ला कहा था और उनकी हरकतों को दल्लागिरी का नाम दिया था (आशुतोष का लिखा पढ़ने के लिए क्लिक करें- दल्ला और दल्लागिरी).

दलाली की लंका में एक शख्स ने यूं लगाई आग

यह एक अदभुत आलेख है. कहानी की तरह. लेकिन पूरी तरह सच्ची. सत्ता के इर्द-गिर्द फैले दलालों की अंतर्कथा. कैसे एक दोस्त अपमान, उपेक्षा और दुर्व्यवहार के चलते विभीषण बनकर पूरी लंका ढहा डालता है. दलाली की लंका के इस भेदिये आर. पांडेय की अंतर्कथा को प्रकाशित किया है प्रभात खबर ने. आर. पांडेय ने कैसे बिनोद सिन्हा के सारे दस्तावेज हासिल किए, किस तरह आर. पांडेय के एक सगे ने उन दस्तावेजों के बदले बिनोद सिन्हा से 10 लाख रुपये में सौदा कर लिया, किस तरह आर पांडेय जीवन-मौत के खौफ के बीच अपने अभियान को चलाते रहे, पूरा विवरण खुद मुहैया करा रहे हैं आर. पांडेय.