दैनिक जागरण से दुखी अरुणेश पठानिया ने अमर उजाला ज्वाइन किया

खबर है कि दैनिक जागरण, मेरठ से दैनिक जागरण, देहरादून के लिए ट्रांसफर किए गए तेजतर्रार पत्रकार अरुणेश पठानिया ने इस्तीफा दे दिया है. अरुणेश के बारे में खबर है कि वे अब अमर उजाला, देहरादून के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे. उन्हें अमर उजाला, देहरादून में स्टेट ब्यूरो में रखे जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक दैनिक जागरण, मेरठ में अरुणेश पठानिया की नियुक्ति विजय त्रिपाठी के कार्यकाल के दौरान में हुई थी.