दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर से हटाए गए वरिष्ठों में से एक ने कल दिल्ली में शशि शेखर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद भड़ास4मीडिया को फोन पर बताया कि पूरे मामले में नवीन जोशी का कोई खास रोल नहीं है. धोखेबाज हैं शशि शेखर और अशोक पांडेय. इन लोगों ने अमर उजाला, लखनऊ से हम लोगों को यह कहकर ले आए थे कि अच्छा पद और पैसा मिलेगा.