हिंदुस्तान, आगरा के युवा एनई पर युवती ने लगाए आरोप

हिंदुस्तान के आगरा आफिस में इन दिनों काम कम, बातें खूब हो रही हैं. और बातें करने का मौका उपलब्ध कराया है युवा न्यूज एडिटर ने. दरअसल उनके अधीन काम करने वाली एक युवती ने भरे आफिस में आरोप लगा दिया कि न्यूज एडिटर साहब उसको प्रमोट करने के बदले ओबलाइज करने की मांग करते हैं और ओबलाइज करने का उनका आशय शारीरिक संबंध बनाने से होता है.

हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर के आरई बने संजय

सूचना है कि दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के डिप्टी रेजीडेंट एडिटर संजय कटियार को हिंदुस्तान समूह नई जिम्मेदारी देने जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें दैनिक हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर का स्थानीय संपादक बनाया गया है। वे महीने भर के भीतर मुजफ्फरपुर यूनिट का कार्यभार संभाल लेंगे। सूत्रों का कहना है कि हिंदुस्तान की मुजफ्फरपुर यूनिट के स्थानीय संपादक सुकांत नागार्जुन रिटायर होने जा रहे हैं, जिसके कारण यह पद रिक्त होगा। संजय कटियार इससे पहले हिंदुस्तान, कानपुर में एनई के रूप में कार्यरत थे। संजय का कानपुर से मेरठ तबादला लोकसभा चुनाव के चलते किया गया था।

राजीव मित्तल का तबादला, दिनेश नए आरई

दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के स्थानीय संपादक राजीव मित्तल का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह लेने जा रहे हैं दैनिक भास्कर, ग्वालियर के स्थानीय संपादक पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश मिश्रा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के लिए नए स्थानीय संपादक की खोज हिंदुस्तान प्रबंधन पिछले कई महीनों से कर रहा था। इसके लिए कई लोगों से संपर्क किया गया। आखिर में बात बनी दिनेश मिश्रा से। दिनेश मिश्रा ने पिछले दिनों दैनिक भास्कर, ग्वालियर से आरई पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन यह नहीं बताया था कि वे कहां जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दिनेश मिश्रा ने दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ में ज्वाइन कर लिया है और जल्द ही मेरठ आकर काम संभाल लेंगे। राजीव मित्तल के बारे में बताया जा रहा है कि प्रबंधन उन्हें लखनऊ भेज रहा है। उधर, बरेली में लांच होने जा रहे दैनिक हिंदुस्तान के लिए भर्तियां शुरू कर दी गई हैं।

भास्कर, ग्वालियर के आरई का इस्तीफा

दैनिक भास्कर, ग्वालियर के स्थानीय संपादक दिनेश मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकृत हो गया है। इस्तीफे के पीछे वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है। बी4एम ने दिनेश मिश्रा से इस्तीफे के बारे में जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। दिनेश मिश्रा ग्वालियर संस्करण के स्थानीय संपादक आठ महीने रह पाए। इससे पहले वे दैनिक भास्कर की पानीपत यनिट के प्रभारी थे। ग्वालियर संस्करण के नए रेजीडेंट एडिटर अनिल कुमार शर्मा बनाए गए हैं। अनिल दैनिक भास्कर, भोपाल में डिप्टी एडिटर के रूप में कार्यरत थे। वे आज शाम को ग्वालियर आकर नया कार्यभार ग्रहण करेंगे।