अनुराग प्रभात खबर, धनबाद के नए संपादक

प्रभात खबर, धनबाद के नए एडिटर अनुराग कश्यप बनाए गए हैं. प्रभात खबर में पहले भी लंबे समय तक काम कर चुके अनुराग बिहार-झारखंड के बेहतरीन रिपोर्टर्स में से माने जाते हैं. उन्होंने कई विशेष और बड़ी खबरें दी हैं.

एक संपादक का अलविदा पत्र

[caption id="attachment_17258" align="alignleft" width="127"]दीपक अंबष्ठदीपक अंबष्ठ[/caption]प्रभात खबर, धनबाद के संपादक दीपक अंबष्ठ ने प्रबंधन को पत्र भेजकर अखबार से मुक्ति की अपील की है. ऐसा उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते किया है. किडनी, डायबिटीज, सुगर की बीमारियों से पीड़ित दीपक अंबष्ठ की उम्र पचास के आसपास है. उन्होंने जीवन में शराब तो छोड़िए, चाय तक नहीं पी. सादा जीवन जीते रहे. सादा खाना खाते रहे.