: प्रमोशन के बावजूद अजय मंडी छोड़ने को तैयारी नहीं : अमन बनाए गए मंडी के नए ब्यूरोचीफ : हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित होने वाले दैनिक दिव्य हिमाचल के मंडी ब्यूरोचीफ अजय कुमार ने अखबार को सेवा देना बंद कर दिया है. प्रबंधन ने अजय को प्रमोशन देकर रीजनल डेस्क इंचार्ज बना दिया था. उन्हें हेड ऑफिस रिपोर्ट करने को कहा गया था. प्रमोशन के बावजूद अजय मंडी छोड़कर अखबार के मुख्य कार्यालय मटौर (कांगड़ा) जाना नहीं चाहते. अखबार के चीफ एडिटर अनिल सोनी की ओर से दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया. अजय कुमार अब मंडी में मनोरंजन चैनल संचालित कर रहे हैं.
Tag: divya himachal
अजय दिव्य हिमाचल के रीजनल डेस्क इंचार्ज बनाए गए
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से प्रकाशित होने वाले दैनिक दिव्य हिमाचल ने मंडी जिला के ब्यूरो प्रभारी अजय कुमार का प्रमोशन कर दिया है. प्रबंधन ने अजय कुमार को रीजनल डेस्क इंचार्ज बना दिया है. इसके साथ उन्हें हेड ऑफिस बुला लिया गया है. अजय पिछले बारह सालों से दिव्य हिमाचल से जुड़े हुए हैं. इन्होंने अखबार को कई पदों पर अपनी सेवाएं दीं.