मायावती सरकार के चार साल पूरे होने पर दैनिक जागरण, लखनऊ संस्करण में चार किश्तों में मायावती के कामकाज पर स्टोरी प्रकाशित हुई. इन विशेष स्टोरीज वाले कालम का नाम था- वादा तेरा वादा. इन कालमों के जरिए बताया गया कि मायावती के राज में वे क्या क्या काम नहीं हुए, जिनका ऐलान किया गया था. साथ ही इन स्टोरीज में सरकार के कामकाज की आलोचनात्मक समीक्षा थी, जो कि अखबारों में आमबात है.
Tag: dj patna
नीतीश की नाराजगी के कारण सुभाष का तबादला!
: राकेश ने भास्कर छोड़ा : आशीष महर्षि का प्रमोशन : पटना से खबर है कि दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ रहे सुभाष पांडेय का तबादला दैनिक जागरण, लखनऊ के लिए कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार के दुबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद जागरण प्रबंधन ने यह कदम नीतीश कुमार को खुश करने के मकसद से उठाया है. सुभाष पांडेय पर नीतीश सरकार का अघोषित आरोप रहा है कि वे उनके विरोधियों से मिलकर नीतीश सरकार की छवि खराब करने में लगे हैं. उधर, सूत्रों का कहना है कि सुभाष पांडेय ने पुष्ट कागजातों के आधार पर कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें प्रकाशित की थीं जिसकी आंच से नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे थे. इसी कारण नीतीश कुमार नाराज थे. उनकी नाराजगी तो देखते हुए जागरण प्रबंधन ने पहले तो सुभाष पांडेय को ब्यूरो चीफ के पद से हटाया और अब नीतीश के दुबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका तबादला कर दिया. ब्यूरो का काम अब मधुरेश देख रहे हैं.
पटना में भास्कर के आने की आहट, अखबारों ने दाम घटाए
पटना में राष्ट्रीय सहारा अखबार ने दाम घटाकर दो रुपये कर दिया है. अभी तक यह चार रुपये का था. उधर, देखादेखी पटना में दैनिक जागरण ने भी अखबार का दाम दो रुपये कर दिया है. प्रभात खबर पाठकों तक 195 रुपये में पूरे साल भर की स्कीम के तहत पहुंच रहा है. बताया जाता …