मेरठ में दैनिक जागरण को जोर का झटका जोर से लगने का सिलसिला जारी है. ताजी सूचना के मुताबिक मेरठ से लांच हो रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी अखबार दैनिक जनवाणी के साथ हर्षवर्धन और मनीष शर्मा भी हो लिए हैं. ये दोनों अभी तक दैनिक जागरण, मेरठ में थे. हर्षवर्धन उर्फ हर्षी लंबे समय से दैनिक जागरण, मेरठ के साथ रहे. वे पेजीनेशन, प्रासेस और प्रोडक्शन के सबसे तेजतर्रार कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. इन दिनों उनका पद प्रोडक्शन सुपरवाइजर का था.