हसन अली से रिश्ते के आरोप में नपे विजय शंकर पांडेय

: पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली से कथित संबंधों के कारण विजय शंकर पांडेय से प्रवर्तन निदेशालय करेगा पूछताछ : प्रमुख सचिव सूचना के पद से हटाकर विजय को अब राजस्व परिषद का सदस्य बनाया दिया गया : विजय शंकर पांडेय नप गए. कभी भ्रष्टाचारी आईएएस की शिनाख्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विजय शंकर पांडेय पर एक बड़े भ्रष्टाचारी से मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं.

तीन पूर्व सीएम समेत कई हरामखोर अफसरों-नेताओं की ब्लैकमनी है हसन अली के पास

36 हजार करोड़ रुपये वाले हसन अली के पास कई गहरे राज हैं. पर नेता और अफसर नहीं चाह रहे कि ये राज खुल जाएं. इसी कारण इस ब्लैकमनी माफिया को इ्ंट्रोगेट करने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. पर उस अधिकारी ने इंट्रोगेशन की पूरी वीडियो बना रखी है और वह वीडियो कुछ खास लोगों तक पहुंचा दी गई है. पता चला है कि पूछताछ में हसन अली ने स्वीकार किया कि विदेशी बैंकों में जो उसने हजारों करोड़ रुपये की ब्लैक मनी जमा कर रखी है, उसमें महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के भी पैसे हैं.