बढ़ती जा रही थीं भइया की अपमान कथाएं

: मीडिया पर केंद्रित एक नई कहानी-  ‘हारमोनियम के हज़ार टुकड़े’ : अंतिम भाग : भइया की अपमान कथाएं इधर बढ़ती जा रही थीं। पहले दूसरों की निरंतर अपमान कथा रचने वाले भइया, जिस तिस पर जब तब हाथ उठा देने वाले भइया, जिस तिस को गरिया देने वाले भइया अब अपने मान अपमान की फ़िक्र करने लगे थे।