अब तक सैकड़ों लोगों की नौकरी ले चुके महुआ के एचआर प्रमुख राहुल मिश्र भी अब महुआ में नहीं रहे। मालिक पीके तिवारी ने बहुत ही निर्ममता के साथ उन्हें इस्तीफा देने को कह दिया। और इसके बाद ही महुआ से उन्हें पूरी रुसवाई के साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। खबर तो यहां तक है कि उन्हें गेट से ही भीतर नहीं जाने दिया गया। दरबान ने कहा:- ऊपर से आदेश आया है, आप भीतर नहीं जा सकते।