: हिन्दुस्तान अखबार ने सुनील जैन को आगरा का पूर्व सांसद बनाया : अखबारों में गलतियां सामान्य बात है। पत्रकार तनाव में हैं कि जल्दी खबर लिखनी है। सम्पादक तनाव में है कि समय पर अखबार छपने भेजना है। लेकिन गलतियां अगर लगातार हो रही हैं तो कहीं न कहीं यह संकेत मिलता है कि कोई देखने वाला नहीं है। हिन्दुस्तान, आगरा में आजकल यही चल रहा है। शहर की खबर हो या राष्ट्र की। अगर ध्यान से पढ़ लें तो गलती मिल ही जाएगी। हिन्दुस्तान, आगरा के 12-2-2011 के अंक पर गौर फरमाएं।