भाई यशवंत जी, नमस्कार. द संडे इंडियन के हिंदी संस्करण में क्या कुछ चल रहा है और कितनी अराजक व्यवस्था है, इसका अंदाजा फारवर्ड किए गए ई मेल से लगा सकते हैं. पूरे आफिस में अराजकता, अनप्रोफेशनलिज्म और चाटुकारिता का माहौल बन गया है. डेस्क पर काम करने वाले लोगों के लिए स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. पत्रिका के वरिष्ठ पदों पर कब्जा जमाए ओंकारेश्वर पांडे और अनिल पांडे की जोड़ी ने काम करने वालों का जीना हराम कर दिया है.
Tag: iipm
करप्ट लोग चढ़ने लगे अन्ना के मंच पर!
: संदेह के घेरे में आने लगी टीम अन्ना : जिस अन्ना हजारे ने कभी एक करोड़ रुपये का एवार्ड इसलिए लेने से मना कर दिया था क्योंकि वह एवार्ड एक शिक्षा माफिया की तरफ से दिया जा रहा था, उसी अन्ना हजारे ने अपनी आंखों के सामने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अपने मंच से उसी शिक्षा माफिया को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए देखा. जी हां, ये शिक्षा माफिया और करप्ट परसन कोई और नहीं बल्कि अरिंदम चौधरी है.
अन्ना हजारे को अरिंदम चौधरी ने ये क्या-क्या कह डाला!
अरिंदम चौधरी को तो जानते ही होंगे आप लोग. आईआईपीएम के फर्जीवाड़े का जनक और इसके जरिए पैदा हुआ शिक्षा माफिया. प्लानमैन कंसल्टेंसी और प्लानमैन मीडिया जैसी कंपनियों का सर्वेसर्वा. ये महोदय कई भाषाओं में मैग्जीन भी निकालते हैं. मीडिया का अच्छा खासा कारोबार शुरू किया हुआ है. और, ये महोदय दूसरे मीडिया हाउसों को जमकर विज्ञापन भी देते हैं ताकि इनके व्यक्तित्व की चकाचौंध बनी रहे और युवा छात्र-छात्राएं लाखों-करोड़ों रुपये लुटाकर उनके आईआईपीएम में पढ़ने जाएं.