दैनिक जागरण, बागपत से पांच लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में दीपक सिरोही, कमल कश्यप, नरेश तोमर, फिरोज पंवार एवं फोटोग्राफर यशवीर सिंह शामिल हैं. सभी ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. इसके पहले बड़ौत से भी तीन लोगों ने इस्तीफा देकर जनणासी ज्वाइन किया है.
Tag: jagran meerut
जागरण, बड़ौत से तीन का इस्तीफा, जनवाणी से जुड़े
दैनिक जागरण, बड़ौत से अमित सैनी ने इस्तीफा दे दिया है. वे जागरण में रिटेनर थे. अमित ने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला के साथ 2005 में की थी.
जागरण, मेरठ को हर्ष और अक्षय ने कहा अलविदा
मेरठ में दैनिक जागरण को झटका लगने का सिलसिला लगातार जारी है. दो जोडि़यों के बाद तीसरी जोड़ी ने भी अलविदा कह दिया. नई जानकारी के मुताबिक मेरठ से लांच हो रहे गाडविन ग्रुप के हिंदी अखबार दैनिक जनवाणी के साथ हर्ष कुमार एवं अक्षय कुमार के नाम भी जुड़ गए हैं. ये दोनों पिछले सात वर्षों से दैनिक जागरण, मेरठ के साथ थे.