वाराणसी। दैनिक जागरण के वाराणसी संस्करण में दो दशक बाद रिपोर्टरों की बीटों में भारी फेरबदल किया गया है। क्राइम बीट पर लंबे समय से डटे हुए दिनेश कुमार को बीएचयू की कमान दे दी गयी है। क्राइम बीट पर चुपचाप काम करने वाले कैलाश यादव को आर्थिक बीट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं एक दशक से भी अधिक समय तक शिक्षा बीट देखने वाले राकेश चतुर्वेदी को प्रशासन बीट सौंपा गया है। शिक्षा बीट पर ही काम करने वाले प्रमोद कुमार यादव को म्यूजिक व कल्चर का देखने का काम सौंपा गया है।