: जय अवस्थी बने ब्यूरो उप प्रमुख, राजकुमार मिश्रा बने बिजनेस हेड : यूनीवार्ता, दिल्ली में पुनर्गठन का सिलसिला आगे बढाते हुए वरिष्ठ विशेष संवाददाता जय अवस्थी को ब्यूरो उप प्रमुख तथा राजकुमार मिश्रा को बिजनेस और कामर्स का प्रमुख बनाने की आज घोषणा की गई. इस बीच यूनीवार्ता में लम्बी सेवा देने के बाद प्रमोद मजूमदार आज सेवानिवृत हो गये.