जनता टीवी ने आज एक कार्यक्रम बोल फ्री लांच किया. इस अवसर पर चैनल के वाइस प्रेसिडेंट गुरबिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली से शीघ्र ऑन एयर होने वाला जनता टीवी एक ऐसा न्यूज एंड करेंट अफेयर्स चैनल है, जिसमें जनता को बोलने की पूरी आजादी होगी. जनता टीवी पर 12 घंटे सिर्फ बोल फ्री ऑन एयर होगा. यह एक ऐसा मंच होगा जहां आप अपनी आवाज को देश दुनिया के लाखों दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं.