काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 24वीं दीनानाथ गुप्त मेमोरियल तीन दिवसीय मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 जनवरी से प्रारम्भ होगा. सिगरा स्थित डाक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम के मल्टीपरपज हाल में सभी मैच खेले जायेंगे. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी 8 जनवरी तक अपना नामांकन करा सकते हैं. 9 जनवरी को सभी खिलाडि़यों के ड्रा निकाले जायेंगे. 12 जनवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला जायेगा.
Tag: kashi patrkar sangh
मीडिया हाउसों को चैन से न रहने दूंगा
इंटरव्यू : एडवोकेट अजय मुखर्जी ‘दादा’ : एक ही जगह पर तीन तीन तरह की वेतन व्यवस्था : अखबारों की तरफ से मुझे धमकियां मिलीं और प्रलोभन भी : मालिक करोड़ों में खेल रहे पर पत्रकारों को उनका हक नहीं देते : पूंजीपतियों के दबाव में कांट्रैक्ट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है : जागरण ने अपने पत्रकारों का काशी पत्रकार संघ से जबरिया इस्तीफा दिलवा दिया :