[caption id="attachment_18005" align="alignleft" width="127"]खेमजी[/caption]: श्रद्धांजलि : वैसे वे वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं, भाजपा नेता के रूप में आजकल उनकी पहचान ज्यादा थी. लेकिन झुमरी तिलैया में संवाददाता रहने का उनका क्रेज व उनकी अदा कोई भुल न पाएगा. वरिष्ठ पत्रकार और झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार खेम सिंह नहीं रहे। उनका निधन रविवार को रांची में इलाज के दौरान हुआ। वे पेट की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले 15 दिनों से वे रांची स्थित गुरूनानक अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।