लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर को नोटिस

दापोली के सामाजिक कार्यकर्ता एन आर सिगवान ने लोकसत्‍ता के संपादक कुमार केतकर को कानूनी नोटिस भेजा है. सिगवान ने ये कानूनी नोटिस बीते 25 अक्‍टूबर के अंक में छपे संपादकीय के लिए भेजा गया है.‍ जिसमें केतकर ने पूरे हिन्‍दू समाज को आतंकवादी बताया था. और उन्‍होंने यह भी दावा किया था कि संघ परिवार के सदस्‍यों ने सफलतापूर्वक भारतीय पुलिस और न्‍यायपालिका में घुसपैठ की है.