तीन खबरों का खंडन

: ‘सॉरी’ : भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित तीन खबरों में करेक्शन है. इन करेक्शन को प्रकाशित कराया जा रहा है. इसे खंडन भी समझ सकते हैं. इसे माफीनामा भी मान सकते हैं. जिन तीन खबरों पर कुछ आपत्तियां आईं, पड़ताल करने पर ये आपत्तियां सही पाई गईं. इसलिए यहां करेक्शन दिया जा रहा है. ये तीन करेक्शन इस प्रकार हैं-

कुमार अभिमन्यू बने अमर उजाला, गाजियाबाद के प्रभारी

: सचिन त्यागी ने जागरण छोड़ा : महेश शर्मा का काम बदला : कुमार अभिमन्यू ने सीनियर न्यूज एडिटर पद पर अमर उजाला ज्वाइन किया है. वे दैनिक भास्कर से आए हैं. उन्हें अमर उजाला, गाजियाबाद का प्रभारी बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक अमर उजाला के गाजियाबाद आफिस में आज कुमार अभिमन्यू को संजय पांडेय ने इंट्रोड्यूस किया.