दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से लोगों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. फिर दो लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. विज्ञापन विभाग से जुड़े कुणाल ने जागरण को बॉय बोल दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी राज्य सरकार की एक संस्था के साथ सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर के रूप में शुरू की है. कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत अंग्रेजी दैनिक स्टेट्समैन के साथ 2006 में की थी. इसके बाद वो जागरण से जुड़ गए थे.
Tag: kunal
नितिन और कुणाल ने जागरण को बॉय बोला
: हिन्दुस्तान से सिद्दीकी को हटाया गया : पिछले दिनों दिल्ली प्रेस की पत्रिका मनोहर कहानियां व सत्यकथा से इस्तीफा देकर दैनिक जागरण, मेरठ से जुड़ने वाले नितिन सबरंगी ने घर वापसी कर ली है. नितिन मनोहर कहानियां और सत्य कथा के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से अपराध बीट की कमान संभालते थे. क्राइम बीट पर उनकी गहरी पकड़ थी.