जूम कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर के घर सीबीआई छापा

: लाली के यहां भी छापेमारी : सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. कामनवेल्थ गेम्स में प्रसारण अधिकार आवंटन में हुई धांधली को लेकर आखिरकार सीबीआई ने रेड डाल दिया. प्रसार भारती के पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर बीएस लाली और जूम कम्यूनिकेशन्स के डायरेक्टर वसीम दहलवी के घरों और कार्यालयों सहित कुल चार स्थानों पर आज सीबीआई की टीमों ने छापे मारे. बीएस लाली के पंडारा रोड स्थित निवास और मण्डी हाउस स्थित आफिस पर सीबीआई की टीमों ने छापे मारे.