यह तकनालजी का जमाना है. यह हिप्पोक्रेसी के खात्मे का दौर है. तकनालजी और हिप्पोक्रेसी में कोई संबंध उन्हें नहीं समझ आएगा जो गुजरे जमाने के लोग हैं. पर नई पीढ़ी इसे अच्छी तरह समझती है. एक जूलियन असांजे आता है और अमेरिका समेत कई देशों के दोगले चेहरे का पर्दाफाश कर जाता है.