इंडिया टुडे के एसोसिएट एडिटर श्यामलाल यादव को प्रतिष्ठित लारेंजो नाटाली प्राइज 2010 के लिए चयनित किया गया है. यह प्राइज उन्हें ब्रूसेल्स में 6 दिसम्बर को आयोजित एक समारोह में दिया जायेगा. उनका चयन यूरोपियन कमिशन द्वारा बनाई गई एक ज्यूरी ने किया है. एशिया एवं पैसेफिक से श्यामलाल के अलावा, हिन्दुस्तान टाइम्स की चित्रांगदा चौधरी एवं टाइम्स डॉट कॉम की नीलांजना भौभिक का चयन किया गया है.