नाराज दविंदर ने जागरण, लुधियाना से इस्‍तीफा दिया

दस साल की सेवा के बाद दैनिक जागरण, लुधियाना से दविंदर डीके ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां सीनियर रिपोर्टर थे. दविंदर ने जागरण से इस्‍तीफा यहां के खराब माहौल और शिकायतों की सुनवाई ना होने के चलते दिया है. वे कहीं और ज्‍वाइन करने के बजाय फ्रीलांसिंग करेंगे.