दैनिक जागरण, मेरठ के दफ्तर पहुंचे टीम अन्ना के सदस्य, देखें तस्वीरें

टीम अन्ना कल मेरठ में थी. यूपी में जनसभाओं के क्रम में ये लोग मेरठ पहुंचे थे. टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी और कुमार विश्वास शुक्रवार को दैनिक जागरण मेरठ के न्यूज़रूम में पहुंचे. वहां इन लोगों ने अखबार के कामकाज को देखा और दैनिक जागरण की टीम से मुलाकात की. इन लोगों का स्वागत दैनिक जागरण के निदेश तरुण गुप्ता ने किया.