पूरे घर को बदल डालेंगे डाक्टर प्रणय राय!

: टीआरपी में लाइव इंडिया से पिटने के बाद एनडीटीवी इंडिया में मचा हुआ है बवाल : एनडीटीवी इंडिया से ताजी सूचना ये आ रही है कि संजय अहिरवाल ने अपना त्यागपत्र प्रबंधन को सौंप दिया है. संजय के इस्तीफे की खबर बहुत तेजी से एनडीटीवी के लोगों के बीच सरकुलेट हो रही है लेकिन कोई भी एनडीटीवी वाला इस सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहा है.

एनडीटीवी से ताजिल गोलमई का इस्तीफा

ताजिल गोलमईएनडीटीवी इंडिया के अंदर से खबर आ रही है कि सीनियर स्पेशल करेस्पांडेंट और एंकर ताजिल गोलमई ने इस्तीफा दे दिया है.  एनडीटीवी इंडिया के कई क्राइम कार्यक्रमों के प्रतीक बन चुके ताजिल ने खुद इस्तीफा दिया या उन्हें इस्तीफा देने के लिए प्रबंधन ने मजबूर किया, यह पता नहीं चल पाया है. ताजिल से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विचआफ बताता रहा.