एनडीटीवी की तरफ से भड़ास4मीडिया के यशवंत समेत कई लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है. इनमें डेटलाइन इंडिया के आलोक तोमर भी हैं और संडे गार्जियन के एमजे अकबर भी हैं. आलोक तोमर और यशवंत सिंह को एक ही कानूनी नोटिस भेजा गया है. एमजे अकबर को दूसरा कानूनी नोटिस भेजा गया है. इन नोटिसों में संबंधित वेबसाइटों पर प्रकाशित खबरों को गलत बताते हुए बिना शर्त माफी की बात कही गई है और माफीनामें के प्रकाशन को भी कहा गया है. नीचे कानूनी नोटिस का प्रकाशन किया जा रहा.