[caption id="attachment_16890" align="alignleft"]आनंद राय[/caption]नेपाल में जाली नोटों के कारोबारी यूनुस अंसारी की गिरफ्तारी के एक माह के अंदर स्पेस टाइम्स समूह के प्रबंध निदेशक जमीम शाह की हत्या से कई सवाल खड़े हो गये हैं। उसकी हत्या के पीछे किसी बड़े षड्यंत्र के कयास लग रहे हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि जमीम का खेल खत्म कराने में यूनुस अंसारी ने एक महत्वपूर्ण सूत्रधार की भूमिका निभायी है। दबी जुबान से यह बात सामने आयी कि नेपाल के पूर्व मंत्री सलीम मियां अंसारी के बेटे यूनुस अंसारी की गिरफ्तारी जमीम शाह की योजना के चलते हुई। अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए यूनुस ने हमेशा जमीम की नकल की और मीडिया के क्षेत्र में उसका वर्चस्व देखकर ही आया इसलिए दोनों के बीच बराबर प्रतिद्वंदिता बनी रही।
Tag: nepal murder zamim
नेपाल में मीडिया व्यवसायी की सरेआम हत्या
नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार दोपहर एक टेलीविजन चैनल के मालिक जमीम शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काले कपड़े पहने हुए आए दो बंदूकधारियों ने शहर के लाजमीपत इलाके में शाह की कार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान शाह के सीने में भी गोली लग गई। उन्हें गंभीर स्थिति में एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।