कोई आदमी न तो पूरी तरह बुरा होता है और न पूरी तरह अच्छा. सुधरने और समझने की गुंजाइश सबके भीतर होती है. और, अक्सर लोग अनुभवों से सीखते हुए आगे के लिए नए तौर-तरीके अपनाते हैं. लगता है प्रभु चावला ने भी इस बात को समझ लिया.
Tag: nira radia tapes
न्यूज एक्स में लत्तम-जुत्तम
नीरा राडिया वाले चैनल, जिसमें जहांगीर पोंचा मालिक हैं और राडिया टेपों में पोंचा साहब सेलरी के लिए राडिया से मुंह पोंछते हुए रिरियाते सुनाई-दिखाई पड़े थे, से खबर है कि यहां आफिस के अंदर ही दो कर्मियों में जमकर लात-जूता कांड हुआ है. वरिष्ठ और विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक चैनल के सीटीओ अनिल मित्तल और असिस्टेंट मैनेजर ब्राडकास्ट आईटी विकास बाजपेयी के बीच विवाद सीएफओ की केबिन में हुआ.