: घटना से मीडिया जगत में क्षोभ व आक्रोश : स्व. प्रो. रामकमल राय व डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट के चेयरमैन प्रो. निशीथ राय के इलाहाबाद स्थित पैतृक आवास में देर रात हुई पुलिसिया कार्रवाई से मीडिया जगत में काफी क्षोभ व आक्रोश है। मीडिया जगत ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की है। इस घटना को लेकर विभन्न पत्रकार संगठनों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किया।
Tag: nithish rai
आलोक जी को अभी जाना नहीं था!
जीवन की भरी दोपहर में ऐन पचास साल की उम्र में आलोक तोमर को अभी जाना नहीं था, लेकिन नियति को क्या कहिए कि कैंसर के इलाज के बहाने से घर से उठाकर वह उन्हें बत्रा अस्पताल ले गई और वहां वेंटिलेटर पर दो बार हृदयाघात के बाद उन्हें नहीं, उनके नश्वर शरीर को घरवालों को लौटाया।