अन्ना के सपोर्ट में नंगी योगिता की खुली देशभक्ति की तस्वीर देखें

अभिनेत्री योगिता दांडेकर ने हिम्मत का काम किया है. हिम्मत की जगह दुस्साहस कहें. वे अन्ना के लिए टापलेस हो गई हैं. विविधता भरे इस देश में सोचने समझने और जीने का सबका अपना अपना हिसाब-किताब है. अन्ना आंदोलन को सपोर्ट देने का भी सबका अपना अपना अंदाज है. योगिता ने अपने तरीके से खुलकर अन्ना को सपोर्ट किया है.

दैनिक जागरण किसके लिए ये नंगी-नंगी तस्वीरें छापता है?

मैं दैनिक जागरण, आगरा के आज के अखबार की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. इस अखबार में आज दो ऐसी तस्वीरें छपी हैं, जिनके छापने का कोई औचित्य नहीं था. पर इन तस्वीरों को छापकर दैनिक जागरण के संपादक ने अपने पाठकों को शर्मिंदा करने का प्रयास किया है. मेरे यहां बहुत दिन से दैनिक जागरण अखबार आता है. पूरा परिवार अखबार पढ़ता है.