इटावा के सीएमएस का कारनामा : पत्रकारों को मारने, पीटने एवं धमकाने की घटनाएं होती रहती हैं. ताजा मामला इटावा का है. यहां के डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शशि कुमार ने पत्रकारों को आन कैमरा ही गालियां दीं. अपने खिलाफ इटावा के अखबारों में लगातार छप रही खबरों से सी.एम.एस. पत्रकारों से खफा थे.